कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को बुलाकर चुनाव के संबंध में विशेष दिशानिर्देश दिया है। राज्यपाल ने आयोग को निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने की नसीहत दी है।
गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल धनखड़ ने सौरभ दास से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल धनखड़ ने केएमसी चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती संबंधी विपक्ष की मांग पर भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। वार्ता के दौरान सौरभ दास ने आश्वस्त किया है कि 4 दिसंबर तक वह राज्यपाल को इस संबंध में अवगत करा देंगे कि निकाय चुनाव में केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर निकाय चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इस संबंध में बुधवार को राज्यपाल ने सौरभ दास को तलब किया था। उसी के मुताबिक दास गुरुवार को राजभवन पहुंचे थे।
Shri Saurav Das State Election Commissioner @MamataOfficial called on Governor Shri Jagdeep Dhankhar at Raj Bhavan, Kolkata today and updated him on issues #KMC elections preparedness.
Governor indicated SEC that constitutional provisions have overriding effect and be followed. pic.twitter.com/fjtYZV2Ul1
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 2, 2021