मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुंदरवन में शुरू हुई सरकारी बस सेवा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार सुंदरवन में सरकारी बस सेवा शुरू हो गई है। हेमनगर से बारासात के बीच 103 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। बस सेवा मिलने से सुंदरवन के निवासी काफी खुश हैं। करीब दो लाख लोग इस इस बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। बस उद्घाटन समारोह में हिंगलगंज पंचायत समिति के शिक्षा अधिकारी तुषार मंडल, लोक निर्माण अधिकारी शाहिदुल्ला गाजी व जैनल आबेदीन सहित अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे। वहीं सरकारी बस की सुविधा होने से शहरवासी सुंदरवन के जंगल में पांच घंटे में पहुंच जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के हालिया जिला दौरे के दौरान हिंगलगंज प्रखंड के कालीतल्ला ग्राम पंचायत के वनबीबी मैदान में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों ने सरकारी बस की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने 29 नवंबर को सुंदरवन की अपनी यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक समारोह में कहा कि जल्द ही एक नई सरकारी बस सेवा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से किये गये वादे के तीन दिन के भीतर ही सुंदरवन को सरकारी बस सेवा मिल गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बस सेवा के शुरू होने से सुंदरवन और कोलकाता के बीच आवागमन आसान हो गया है। नतीजतन, निवासी किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए कोलकाता और उपनगरों के विभिन्न अस्पतालों में जल्दी पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर पर्यटक मनोरंजन के लिए आसानी से पर्यटन केन्द्रों का भ्रमण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =