NRS
एनआरएस अस्पताल (फाइल फोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजकीय नील रतन सरकार अस्पताल (एनआरएस) में गुरुवार सुबह गैस लीकेज से हड़कंप मच गया। सुबह 8:00 बजे के करीब अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने लगा। प्लांट की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मी ने सबसे पहले इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी जिसके बाद खबर फैलते ही मरीजों के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया था। सावधानी बरतते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई थी। बिना देरी किए अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई और ना ही किसी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी हुई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि संभवतः गैस के अतिरिक्त दबाव की वजह से ही लीकेज हुआ था। इसे नियंत्रित कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here