कॉल सेंटर से विदेशी लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के लेक थाना इलाके में कॉल सेंटर खोल कर विदेशी लोगों से ठगी करने वालों के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार की रात सी लेक गार्डेन में पुलिस ने छापेमारी कर रमेश राय (29), श्रीकांत दास (24), जस्टिन सौमेन गोम्स (24) और सनम अली (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से राउटर, कॉलिंग मशीन, कंप्यूटर, डाटा एकत्रित करने वाली डिवाइस आदि जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि ये अभियुक्त अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोगों को फोन कर उनका कंप्यूटर ठीक करने के बहाने हैक कर लेते थे और इसके बदले वहां के नागरिकों से भारी धनराशि लेते थे। इतना ही नहीं, जब कस्टमर पेमेंट करने के लिए गेटवे पर फॉर्म भरता था तो उसके बैंक अकाउंट से सारा डिटेल भी नोट कर लेते थे और समय-समय पर उसके खाते से रुपये उड़ाते रहते थे। इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 1