कोलकाता : दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रि भोज के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगी। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि यहां चाणक्यपुरी में नए बंग भवन में ममता बनर्जी ठहरेंगी। वहीं रात्रि भोज में शामिल होने के लिए राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस को भी आमंत्रण मिला है। वह भी इसी बंग भवन में रुकने वाले हैं।

Advertisement

खास बात यह है कि ममता और राज्यपाल के बीच हाल में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जुबानी जंग तेज रही है। ऐसे में जब दोनों एक ही जगह ठहरते हैं तो एक दूसरे से मुलाकात करेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया है आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंग भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली में ममता बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिलेंगी और दोनों के बीच अलग से बैठक भी होनी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here