कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की छत से गिरकर हुई मौत मामले में चार और छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ अंकन सरकार और असित सरदार के तौर पर हुई है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

Advertisement

इनमें से आसित विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है जबकि अन्य यहां पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा दो और छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त शंख शुभ्र घोष, डीन ऑफ स्टूडेंट्स और रजिस्ट्रार से पूछताछ करेंगे।

Advertisement

पता चला है कि कोर्स पास कर जाने के बावजूद 20 से अधिक छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे हैं। इसके पहले इस मामले में सौरभ चौधरी, दीप शेखर दत्त और मनोतोष घोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए पहले ही भेजे जा चुके हैं। पुलिस को संदेह है कि इसमें से कई सारे फोटो-वीडियो और कॉल डिटेल मिटाए गए हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here