कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत मामले में गिरफ्तार मनोतोष घोष और दीपशेखर दत्ता को शनिवार एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया है। इन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस को हॉस्टल में घुसने से रोकने का मामला (धारा 353) है।

Advertisement

अलीपुर कोर्ट ने शनिवार को उस अर्जी को स्वीकार कर लिया। उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, जादवपुर छात्र हत्याकांड के मुख्य मामले में कोर्ट ने मोनोतोष और दीपशेखर को आठ सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। यानी पुलिस को रोकने के मामले में 30 अगस्त तक और उसके बाद छात्र की मौत मामले में आठ सितंबर तक दोनों हिरासत में रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

दीपशेखर और मनोतोष की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त हो गई। इसके चलते उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here