Covid Vaccine

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए को-वैक्सीन की पहले डोज का टीकाकरण बंद रखा जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 36 वैक्सीनेशन सेंटर से को-वैक्सिन की पहली डोज देना अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है। कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी प्रशासनिक परिषद के सदस्य अतिन घोष ने कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से इस तरह के निर्देश मिले हैं। इस कारण पहली खुराक को बंद करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि को-वैक्सिन की सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

Advertisement

को-वैक्सीन की शेष 50 हजार दूसरी खुराक प्राप्त करने वालों को उन 36 केंद्रों से सेकेंड डोज दिए जाएंगे। हालांकि कोविशील्ड जैसे दी जा रही है वैसे ही दी जाएगी। कोविशील्ड अब 102 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पांच मेगा केंद्रों से दी जा रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here