कोलकाता : बंगाल भाजपा के दो और विधायकों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक हैं वनगांव उत्तर से भाजपा विधायक अशोक कीर्तनीय और दूसरे गाईघाटा से विधायक सुब्रत ठाकुर।

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इनके खिलाफ गत 21 जुलाई को भाजपा के बीडीओ ऑफिस घेराव कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। अशोक कीर्तनया के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पार्षद ने लिखित शिकायत में दावा किया कि उन्होंने 21 जुलाई को भाजपा के बीडीओ ऑफिस घेराव कार्यक्रम के दौरान बीडीओ और अधिकारियों को दफ्तर के अंदर घुस कर धमकी दी गई। इसी मामले में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा देने, धमकी देने समेत अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी तरह से सुब्रत ठाकुर के खिलाफ भी अधिकारियों को धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके पहले भाजपा के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक ज्वेल मुर्मू सहित पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here