कोलकाता : ममता बनर्जी के कैबिनेट में अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु और पूर्व तृणमूल विधायक सब्यसाची दत्त के बीच विवाद थम नहीं रहा है। सब्यसाची के करीबी एक तृणमूल नेता ने सुजीत बसु के बेटे समुद्र बसु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिससे दोनेों के बीच तल्खी और बढ़ने के आसार उत्पन्न हो गये हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले सब्यसाची दुर्गा पूजा से ठीक पहले तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। पार्टी में उनकी वापसी के फौरन बाद सुजित बसु ने स्पष्ट कर दिया था कि वह कभी भी सब्यसाची के साथ काम नहीं करेंगे। अब दुर्गा पूजा के बाद यह टकराव चरम पर पहुंच गया है।

सब्यसाची के बेहद खास कहे जाने वाले उदयन सरकार ने सुजीत बसु के बेटे समुद्र बसु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की उस तस्वीर को फाड़ा है जो विजयादशमी के दिन सब्यसाची ने लगाये थे। उदयन ने आरोप लगाया है कि सब्यसाची को परेशानी में डालने की कोशिश की जा रही है। बिधाननगर उत्तर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंत्री सुजीत बसु ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here