बैरकपुर : उत्तर 24 परगना के खड़दह में शनिवार को मतदान है। इस केन्द्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 32 हजार 348 है। न्यू बैरकपुर एपीसी कॉलेज से शुक्रवार को ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच सभी बूथों में पहुँचाया गया। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कहा कि खड़दह का हर एक बूथ संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुरक्षा में राज्य पुलिस के 1000 जवान तैनात रहेंगे। 116 पोलिंग स्टेशन के 235 बूथों पर निर्विघ्न मतदान के लिए अर्धसैनिक बल की 20 कंपनियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ पर केन्द्रीय वाहिनी के एक जवान के साथ ही लाठीधारी एक कॉन्स्टेबल की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा 16 क्यूआर टीम, 28 केन्द्रीय वाहिनी की विशेष क्यूआर टीम और 8 आरटी मोबाइल वैन भी मौजूद रहेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here