कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा और कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर मतपत्र खा जाने की घटनाएं सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने 20 मतदान केंद्रों के परिणाम रद्द कर दिया है। राज्य के तीन जिलों के 20 मतदान केंद्रों के चुनाव परिणाम को रद्द किए गए हैं। हालांकि यहां दोबारा वोटिंग कब होगी इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

Advertisement

आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदान रद किया गया है, वे हैं- हावड़ा के सांकराइल के मानिकपुर 247 से 254 तक कुल नौ बूथ। सारेंगा में बूथ संख्या 267, 268 (दो), 271 (दो) और 277. हुगली जिले के सिंगुर के बेराबेरी का बूथ नंबर 13. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा-2 के भुरकुंडा के बूथ नंबर 18 (दो), गुमा पंचायत केंद्र के बूथ नंबर 31 और 120.

पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई थी। सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। गिनती खत्म होने के बाद आयोग ने चुनाव रद्द करने का नोटिस जारी किया है।

आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य के 20 बूथों पर बैलेट पेपर नष्ट होने की शिकायत और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उक्त क्षेत्रों में दोबारा पंचायत चुनाव होंगे।

मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लाकों में वोट रद हुआ है। उत्तर 24 परगना में हाबरा-2, हावड़ा में संकराइल और हुगली में सिंगुर इलाका शामिल है। इन तीन ब्लाकों में सबसे ज्यादा हावड़ा के सांकराइल क्षेत्र के बूथों का चुनाव रद्द किए गए हैं। वहां कुल 15 बूथों का चुनाव रद्द हुआ है। इसके बाद हाबरा-2 के इसी ब्लाक के भुरकुंडा गांव के बूथ संख्या 31 से तृणमूल उम्मीदवार महादेव माटी हैं। खुद को हारता देख उन्होंने मतपत्र खा लिया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here