अमेरिका में कोरोना से आठ लाख लोगों की मौत, हर दिन एक लाख से ज्यादा केस

Corona Cases

वाशिंगटन : वैश्विक महामारी कोरोना से अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख से अधिक हो गई है। इनमें से अंतिम एक लाख की मौत पिछले 73 दिनों में हुई है। इस बीच वहां हर दिन एक लाख से अधिक केस आ रहे हैं। लगभग सारे मामले डेल्टा वैरिएंट के ही होते हैं और ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले अभी बहुत कम पाए गए हैं। सर्दी बढ़ने और ओमिक्रॉन के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रपति बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंटनी फासी ने कहा है कि कोविड की तीन डोज से अधिकतम सुरक्षा मिलेगी, लेकिन पूर्ण टीकाकरण का मानक दो डोज ही बना रहेगा।

उधर, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने इंग्लैंड में 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है। सोमवार से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। दूसरी डोज के दो महीने बाद बूस्टर डोज ली जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94 − = 86