कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में उस जगह पर पहुंचे जहां मंगलवार को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और स्थानीय भाजपा नेतृत्व को मृतकों के अंतिम संस्कार में सहयोग का निर्देश दिया है। यहां मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना में 9 लोगों की मौत के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को बम की सप्लाई करने का काम इसी पटाखा कारखाने से मालिक कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग के जरिए होता था। ममता बनर्जी की पुलिस उससे हर महीने 50 हजार रुपये की वसूली करती थी।

Advertisement

शुभेंदु ने कहा कि भानु तृणमूल कांग्रेस का बड़ा नेता है। मृतकों के परिजनों को एनआईए जांच का भरोसा देते हुए शुभेंदु ने कहा कि वर्ण 2013 में तृणमूल कांग्रेस ने भानु को पंचायत सदस्य बनाया था। पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इसी पटाखा कारखाने में पहले भी विस्फोट हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद भी पुलिस रुपये लेकर बम बनाने देती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से मारे गए लोगों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा के बारे में भी सवाल खड़ा किया और कहा कि जो रुपये देने की बात ममता कर रही हैं वह मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि केंद्र सरकार के आपदा राहत कोष का पैसा है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को समझाते हुए कहा कि अगर आपको कोई विधायक या स्थानीय तृणमूल ऑफिस से चेक देता है तो मत लीजिएगा। डीएम या बीडीओ ऑफिस से चेक मिले तभी स्वीकार करना है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here