कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में कारखाना मालिक भानु बाग के दामाद को ओडिशा के बालेश्वर से पकड़ा गया है। अभियुक्त कारखाना मालिक भानु बाग की पिछले दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Advertisement

राज्य सीआईडी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यहां के कामारादा थाना अंतर्गत महागोप गांव से शनिवार की सुबह निशिकांत पाल को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय थाने में उससे प्रारंभिक तौर पर पूछताछ की गई। उसे ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी भी भानु की पत्नी और मुख्य अभियुक्तों में से एक गीता बाग फरार है। उसकी तलाश में ओडिशा में कई जगह छापेमारी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को हुए ब्लास्ट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। कारखाना मालिक कृष्ण पद बाग उर्फ भानु भी विस्फोट में घायल हुआ था, जिसने शुक्रवार की सुबह ओडिशा के कटक में स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here