कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को एक बार फिर नोटिस भेजा है। उन्हें गुरुवार को ईमेल के जरिए नोटिस भेजकर आगामी 20 मार्च को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। उन्हें अपने बैंक लेनदेन और बोलबम राइस मिल से संबंधित दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है। यह दूसरी बार है जब ईडी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। एक दिन पहले ही उन्हें दिल्ली में हाजिर होना था लेकिन वह नहीं गई थीं और अधिवक्ता के जरिए पत्र भेज कर बताया था कि व्यक्तिगत कारणों से वह हाजिर नहीं हो सकतीं।

Advertisement

दरअसल सोमवार को भी ईडी की ओर से सुकन्या मंडल को पत्र भेजा गया था और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था। उल्लेखनीय है कि अनुब्रत मंडल को ईडी दिल्ली ले गया है और उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। उनके अकाउंटेंट मनीष कोठारी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है और केंद्रीय एजेंसी उनके बाकी सहयोगियों से भी पूछताछ की तैयारी में है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here