तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 306 लोगों की मौत, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया

PM Narendra Modi

अंकारा (तुर्की)/दमिश्क (सीरिया)/नयी दिल्ली : तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई है। दोनों देशों में अब तक 306 लोगों की जान चली गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए तुर्की को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।

दुनियाभर के प्रमुख समाचार संचार माध्यमों की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में यह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई। इसका असर एक मिनट तक रहा। इस दौरान भारी तबाही हुई है। इमारतों के मलबे से अब तक 306 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की में 195 और सीरिया में 111 लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। घायलों का आंकड़ा 540 पार हो गया है।

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्की में भूकंप से हुई तबाही पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि भारत तुर्की को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मन व्यथित है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 29 = 35