फाइल फोटो

कोलकाता : सियालदह मेन शाखा में मंगलवार को काम वाले दिन सुबह-सुबह यात्रियों के भारी विरोध की वजह से लोकल ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे तक ठप रहा है। मदनपुर स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में यात्री पटरियों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी करने लगे।

Advertisement

इसकी वजह सियालदह मेन शाखा के टीटागढ़, कृष्णा नगर, शांतिपुर समेत अन्य स्टेशनों पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही है। मानपुर स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग पर सुबह 7:30 बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरियों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसकी वजह से यह विकट परिस्थिति उत्पन्न हुई है।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार रेलवे अधिकारियों को लिखित में इस बारे में आवेदन दिया गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ जिसकी वजह से उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर उनकी मांग पर गौर करने का आश्वासन दिया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here