उत्तर 24 परगना : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थानान्तर्गत भरतपुर के कालितल्ला इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य दो अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती बनगांव के इलाके की निवासी है और वह पेशे से ब्यूटीशियन है। मंगलवार को युवती अपने मामा के घर भरतपुर गई थी। वहां से युवती सुदीप दास नामक युवक के घर उसके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। बर्थ डे पार्टी में युवती ने खूब शराब पी। युवती को नशे की हालत में सुदीप उसके मामा के घर देर रात छोड़ गया। आरोप है कि तभी इलाके के तीन युवक शोभन राय, देवब्रत राय और सुजीत विश्वास युवती को जबरन उठाकर आम के बगीचे में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। काफी रात भी जब युवती अपने मामा के घर नहीं पहुंचीं तो उन्होंने युवती की तलाश शुरू की। काफी देर बाद युवती को आम के बगीचे में नग्न अवस्था में पाया गया। आनन फानन में युवती को बनगांव अस्पताल लेकर जाया गया। बुधवार तड़के इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को धर दबोचा जबकि अन्य दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here