दमदम एयरपोर्ट के रनवे पर आया कुत्ता, तृणमूल नेताओं के विमान की 15 मिनट बाद हुई लैंडिंग

कोलकाता : दमदम एयरपोर्ट प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक हादसा होते-होते बच गया। त्रिपुरा से लौट रहे तृणमूल नेताओं का विमान दमदम एयरपोर्ट पर जिस रनवे पर उतरना था, उस पर अचानक एक कुत्ता आ गया। समय रहते विमान को उतरने से रोक दिया गया। रनवे पर कुत्ता आने की वजह से 15 मिनट तक विमान हवा में उड़ता रहा और उसके बाद लैंडिंग की अनुमति दी गई। बताया गया कि इस विमान में त्रिपुरा में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटीं तृणमूल नेता सायोनी घोष, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, कुणाल घोष, सुष्मिता देव और अर्पिता घोष समेत अन्य नेता मौजूद थे। दमदम एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट अगरतला से कोलकाता आ रही थी। फ्लाइट तय समय से पहले एयरपोर्ट पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान का लैंडिंग करने ही वाला था। तभी विमान के पायलट ने माइक पर घोषणा की कि एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने विमान को उतरने से मना कर दिया है क्योंकि रनवे पर कुत्ता घुस गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91 − 85 =