बैंक खातों को लेकर न करें गैरजरूरी बयानबाजी : मिशनरी

कोलकाता : मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने अपने बैंक खातों को लेकर राजनीतिक दलों और अन्य लोगों से अनावश्यक बयानबाजी न करने का अनुरोध किया है। मिशनरीज ने बैंक खातों को फ्रीज करने की खबर को गलत बताया।

मंगलवार को मिशनरीज की ओर से विकार जनरल और कोलकाता के आर्चबिशप फादर डोमिनिक गोम्स ने एक बयान जारी कर कहा है, “केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मिशनरीज के खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं। दरअसल, मिशनरीज की ओर से किए गए एफसीआरए लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए जो आवेदन किया गया था, उसे गृह मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी है। चैरिटी के खाते फ्रीज करने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है और हम अनुरोध करते हैं कि इस संबंध में और अधिक गैर जरूरी बयानबाजी नहीं की जाए।”

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दावा किया था कि केंद्र सरकार ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के खाते को फ्रीज कर दिया है जिसकी वजह से चैरिटी के अंतर्गत इलाजरत 22 हजार से अधिक मरीज बेसहारा हो गए हैं। इसके अलावा माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने भी इसी तरह के ट्वीट किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

60 − = 56