दिलीप घोष ने बाबुल सुप्रियो पर बोला जुबानी हमला

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष घोष मंगलवार को कोलकाता पोर्ट डीसी कार्यालय के सामने ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में बेईमान लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि माकपा सर्वहारा नहीं है, सर्वहारा कौन है, जानते हैं? बाबुल सुप्रियो…’।

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में बेईमान लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी ने ममता बनर्जी पर भरोसा किया, उन्होंने बेईमानी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबुल सुप्रियो पर भरोसा किया, उन्होंने भी बेईमानी ही की। बाबुल सुप्रियो आज कहाँ खड़े हैं? आज उनके गाने उन्हीं को त्रिपुरा में सुनने पड़ रहे हैं। घोष ने कहा कि लोग कह रहे हैं, यह बाबुल और नहीं! मैं एक मित्र से कह रहा था, आप लोग भाषण देते हैं माकपा सर्वहारा, सर्वहारा! देखा कौन सर्वहारा है? बाबुल सुप्रियो सर्वहारा है। हमने उन्हें सिर पर बैठा रखा था। जो चाहा वो दिया। लेकिन उन्होंने क्या किया? अब बाबुल तृणमूल कांग्रेस में चले गए हैं। वह चोरों के दल में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22 + = 26