जलपाईगुड़ी : धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में जलपाईगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस को डीसीआरसी कर दिया गया है। यहां से मतदान कर्मी ईवीएम लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। दूसरे परिसर के बगल में नेताजी मुक्त विश्वविद्यालय भवन है। वहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

Advertisement

यहां ईवीएम को केंद्रीय बलों की सुरक्षा में रखा गया है। इसी भवन में वोटों की गिनती होगी। दूसरे परिसर के अंदर खाली मैदान में मतदान केंद्रों तक वाहनों के पहुंचने के लिए पार्किंग जोन बनाया गया है। इस विधानसभा में कुल 260 बूथ हैं। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कर्मी मतदान के दौरान मौजूद रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

इस विधानसभा में कुल दो लाख 68 हजार 884 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 37 हजार 574 पुरुष मतदाता हैं जबकि एक लाख 31 हजार 308 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा तीन तृतीय लिंग के मतदाता हैं। जिलाधिकारी एवं जिला रिटर्निंग अधिकारी मौमिता गोधरा ने कहा कि जिला प्रशासन तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं, दो महिला बूथ, केंद्रीय बलों की 30 कंपनियों के साथ पूरी तरह तैयार है। उम्मीद है कि मंगलवार के उपचुनाव सुचारु रूप से संपन्न होंगे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here