कोलकाता : महानगर में एक नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में अभियुक्त के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए सोमवार को गुस्साए लोगों ने बुंदेल गेट को जाम कर दिया। कुछ प्रदर्शनकारी पोस्टर लगाकर सड़कों पर बैठ गए। पिकनिक गार्डन-हावड़ा रूट पर कई प्रदर्शनकारी एक बस की छत पर भी चढ़ गए। उनकी मांग है कि बच्ची की मौत के मामले में आरोपित को अनुकरणीय सजा दी जाए। बुंदेल रोड पर नाकाबंदी की वजह से गरियाहाट और बालीगंज में यातायात बाधित रहा। मृतका का परिवार तिलजला इलाके के श्रीधर रॉय रोड पर रहता है।

Advertisement

घरवालों ने बताया है कि रविवार की सुबह आठ बजे से ही वह घर से लापता थी। 12 बजे के करीब परिवार ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। रविवार देर रात तक भारी विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई की गई है। वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या करना कबूल कर लिया है। उसने कहा कि उसने पिता बनने की उम्मीद में तांत्रिक के कहने पर बच्ची को मार डाला। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here