कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी. वी. आनंद बोस को नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ओमप्रकाश मिश्रा ने मानहानि का नोटिस भेजा है। पूर्व कुलपति ने वकील के माध्यम से यह चेतावनी भी दी है कि अगर कुलाधिपति ने 7 दिनों के भीतर बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इस नोटिस को लेकर पश्चिम बंगाल में जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ओम प्रकाश मिश्रा ने एक वकील के माध्यम से कुलाधिपति सीवी आनंद बोस को मानहानि का नोटिस भेजा है।

ओमप्रकाश मिश्रा की अधिवक्ता श्रावणी बनर्जी ने इस नोटिस में लिखा है, ‘1 जुलाई को मेरे क्लाइंट को एक फॉरवर्ड किया गया वॉट्सऐप मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि आपने भ्रष्टाचार के आरोप में उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। यह खबर सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रसारित की गई। इस गलतबयानी से मेरे क्लाइंट की मानहानि हुई है। इसलिए आपको यह पत्र मिलने के सात दिन के भीतर बिना शर्त माफ़ी मांगनी होगी। अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here