Corona Cases

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गयी है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कुल 21 हजार, 257 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 12 हजार 616 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 138 मरीजों की मौत हुई है। पूरे देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 24 हजार 963 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.53 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 39 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 39 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 40 हजार, 221 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 32 लाख, 25 हजार, 221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.96 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 58 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 93 करोड़, 17 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here