फ़ाइल फ़ोटो

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत पर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल के हॉस्टल के शौचालय से नर्सिंग छात्रा का शव बरामद किया गया है। द्वितीय वर्ष के छात्रा का शव लटका हुआ मिला जबकि शरीर के अन्य अंगों से खून निकल रहा था।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्रा का नाम सुतपा कर्माकर है। वह उत्तर दिनाजपुर के रायगंज की रहने वाली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम इसकी जांच में जुट गई है।

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है कि नर्सिंग छात्रा लिटन हॉस्टल में रहती थी। छात्रावास के अन्य निवासियों ने दावा किया कि छात्रा को गुरुवार सुबह से नहीं देखा जा सका। कुछ देर ढूंढने के बाद नर्सिंग छात्रा हॉस्टल के शौचालय में फंदे से लटकी हुई मिली। जांच के बाद चिकित्सकों ने मेरे घोषित कर दिया। कुछ निवासियों ने दावा किया कि छात्रा को आंशिक रूप से लटका हुआ पाया गया था। शरीर में खून के धब्बे और खून निकलने की पुष्टि होने के बाद पुलिस अस्वाभाविक मौत के साथ ही हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। घटना की जांच शुरू हो गई है। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here