सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग की मशहूर टॉय ट्रेन शुक्रवार से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक बंद रहेगी। एनजेपी से दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन आगामी आठ दिसंबर तक रद्द कर दी गई है। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुरनीत कौर ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन का मलबा लगातार टॉय ट्रेन की लाइन पर गिरने के कारण लिया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण टॉय ट्रेन सेवा कई महीनों से बंद थी। आखिरकार 25 अगस्त को टॉय ट्रेन ने पार्सल वैन से दार्जिलिंग के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी। टॉय ट्रेन की पार्सल वैन सेवा करीब 30 साल बाद शुरू की गई है। इसके साथ ही पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए जंगल सफारी के साथ एनजेपी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन के सपनों का सफर शुरू हुआ। लेकिन दो महीने बाद यह सेवा फिर बंद करनी पड़ी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here