बंगाल : चक्रवात ‘गुलाब’ का असर, कई जिलों में बारिश शुरू

Cyclone Gulab

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल के 12 जिलों में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, हावड़ा और हुगली में कुछ जगहों पर बारिश शुरू हुई है। पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में भी बारिश हो रही है। इसके अलावा तेज हवाएं चल रही हैं। राजधानी कोलकाता में भी तेज गति से हवाएं चल रही हैं। इस वजह से जानमाल के नुकसान की आशंका है। इसके अलावा चक्रवात के प्रभाव से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है जिसकी वजह से भारी बारिश के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में और अधिक जलजमाव की आशंका है।
राज्य सरकार ने राहत बचाव के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 28 टुकड़ियां बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन की टीम को भी समुद्र तटीय क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के काम में लगा दिया गया है। दो लाख से अधिक लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए गए हैं। मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है और राज्य सचिवालय में दो कंट्रोल रूम खोले गए हैं। कोलकाता नगर निगम ने भी अलग से कंट्रोल रूम खोला है और कोलकाता पुलिस ने भी निवासियों की मदद के लिए पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

42 + = 44