कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग पर माकपा केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

Advertisement

इसमें बताया गया है माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि राहुल गांधी या कोई भी दूसरा अभिषेक बनर्जी को बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले अगर अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं होगी तो हमलोग सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर का घेराव करेंगे।

Advertisement
Advertisement

सलीम ने कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले के तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व जुड़े हुए हैं। नीचे से लेकर ऊपर के स्तर का हर नेता शामिल है। केंद्रीय एजेंसियों को मैनेज कर लिया जा रहा है और जांच के नाम पर केवल लोगों को बरगलाया जा रहा है।

अगर वास्तव में इस मामले में केंद्रीय एजेंसी कार्रवाई कर रही है तो अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here