कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को 10 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा

कोलकाता/आसनसोल : मवेशी और कोयला तस्करी के मामले में गिरफ़्तार बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को आसनसोल स्थित सीबीआई कोर्ट ने 10 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार की सुबह सीबीआई ने भारी केंद्रीय पुलिस बल के साथ जाकर अनुब्रत को बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था। रास्ते भर में ‘चोर, चोर’ और ‘गोरू चोर’ के नारे लगाए गये। सीबीआई की टीम अनुब्रत को बोलपुर से 120 किलोमीटर दूर कुल्टी स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस ले गयी। फिर वहाँ से शाम को आसनसोल के विशेष कोर्ट में ले ज़ाया गया। सूत्रों के अनुसार अनुब्रत ने कोर्ट में अपनी कई बीमारियाँ मसलन हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर, शुगर और फिसचुला से पीड़ित होने की जानकारी दी। वहीं सीबीआई ने पूछताछ के लिए जरूरी बताते हुए कोर्ट से अनुब्रत की 14 दिनों के लिए रिमांड माँगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अनुब्रत को 10 दिनों के किए सीबीआई की रिमांड में भेजने का निर्देश दिया।

कोर्ट में उल्लसित दिखे बीजेपी और सीपीएम कर्मी

बीरभूम के सिउड़ी स्थित एस.पी. मोड़ पर मिठाई वितरित करते बीजेपी कर्मी

आसनसोल कोर्ट में अनुब्रत की पेशी के लिए जाने से पहले ही हज़ारों की संख्या में बीजेपी और सीपीएम समर्थक वहाँ पहुँच गए थे। ये लोग अनुब्रत की गिरफ़्तारी की खबर से काफ़ी उत्साहित थे और अनुब्रत के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे। कोर्ट परिसर के अलावा विभिन्न जिलों में बीजेपी और सीपीएम समर्थकों ने इलायची दाना (नकुल दाना) और बताशा वितरित कर ख़ुशी जतायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1