Corona Cases

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार 516 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 501 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 155 दर्ज की गई।

Advertisement

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां 7  हजार 224 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 47 मौत हुई है। इसके साथ 372 कोरोना से हुई मौत की पुष्टि की गई है। इन मौतों को भी मौजूदा रोजाना हुई मौत के आंकड़े में जोड़ा गया है। इस यह आंकड़ा 501 दर्ज किया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 39 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी नीचे है, जो राहत की बात है। देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 37 हजार 416 है।

कोरोना से देश में अब तक 3 करोड़ 38 लाख 14 हजार 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here