साल 2024 तक जारी रहेगी कोरोना महामारी : फाइजर

Corona

न्यूयॉर्क : अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर का पूर्वानुमान है कि कोरोना महामारी साल 2024 तक जारी रहेगी। मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी मिकेल डोलस्टन ने निवेशकों से एक प्रेजेंटेशन के दौरान कहा है कि कुछ क्षेत्रों में अगले एक या दो साल तक कोरोना के मामले सामने आते रहेंगे। साल 2024 तक इस बीमारी से संक्रमण का खतरा कुछ कम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाज कितने प्रभावी ढंग से वैक्सीन और उपचार का विकास और प्रयोग कर पाता है ये उस पर भी निर्भर करता है। वैक्सीनेशन दर कम होने पर संक्रमण का खतरा बना रह सकता है। इससे पहले अमेरिका के शीर्ष रोग चिकित्सक एंथनी फाउसी ने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका में महामारी 2022 में खत्म हो जाएगी।

फाइजर के पास पैक्सलोविड नाम की एक प्रायोगिक एंटीवायरल गोली भी है, जिसने क्लीनिकल टेस्ट में अस्पताल में भर्ती होने और अधिक खतरे वाले मरीजों में होने वाली मौतों को लगभग 90 फीसदी तक कम कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इसका सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

68 − = 67