बंगाल में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

Corona Cases

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 18,213 नये मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 17,11,957  हो गया है। वहीं इस जानलेवा वायरस ने एक दिन में 18 और लोगों की जान लेकर मौत के आंकड़े को 19,864 पर पहुँचा दिया है। शुक्रवार को यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 51,384 दर्ज की गई है।

हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना को मात देकर 7,912 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,40,709 हो गया है। डिस्चार्ज रेट 95.84% है।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कोलकाता में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,484 नये मामलों की पुष्टि हुई है। कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना जिला है, जहां 24 घंटे में 3,118 मामले दर्ज हुए हैं।

जिलों का आंकड़ा देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =