कोलकाता : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होते ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा। इस बार उनके नेतृत्व में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू होगा।

Advertisement

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में नेता कौन होगा, इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल यह नहीं सोचा जा रहा है, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाना मुख्य मकसद है। इस बीच भाजपा भी विपक्ष की इस स्थिति को ‘नीतिगत पंगुता’ कहकर लगातार निशाना साध रही है। इस महीने के अंत में विपक्षी गठबंधन की तीसरी मेगा बैठक मुंबई में होगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि राहुल ने भाजपा की जनविरोधी गतिविधियों को बहादुरी से जनता के समक्ष रखा है, इसलिए उनके खिलाफ मानहानि का केस कर उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के पक्ष में फैसला सुनाया। इस बार उनके नेतृत्व में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू होगा। विपक्ष उन्हें सामने रखकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं अक्सर सुनता हूं कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया, तो क्या मोदी गुजरात से बैलगाड़ी पर बैठकर दिल्ली आए थे? जब कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में हालात अच्छे नहीं थे। कांग्रेस ने ही इसे ठीक किया था। देश के लोगों ने भारत का निर्माण किया।”

पश्चिम बंगाल में 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का पैसा बकाया होने को लेकर सांसद ने कहा, “राज्य को उसका वाजिब पैसा मिलना ही चाहिए। वह पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है, इसका भी प्रक्रिया के मुताबिक खुलासा होना चाहिए।”

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here