कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में लिखे एक आलेख में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को डीप फ्रीजर में रखी सुस्त पार्टी करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस के नेता जमीन पर काम करने के बजाय खुद को घरों में कैद कर चुके हैं और ट्विटर पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

Advertisement

पार्टी के मुखपत्र में ‘डीप फ्रीजर में कांग्रेस’ शीर्षक से लिखे गए संपादकीय में कहा है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाकाम है और आंतरिक कलह से इस कदर जूझ रहा है, भाजपा को जवाब देना संभव नहीं है। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता रुष्ट चल रहे हैं और शीर्ष नेतृत्व सामंजस्य बैठाने में विफल है। इसीलिए तृणमूल कांग्रेस देशभर में केंद्र के खिलाफ नेतृत्व की चुनौती को स्वीकार करने से पीछे नहीं हट सकती।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन की मुंबई यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर कहा था कि देश में अब यूपीए का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here