रेलवे सुरक्षा आयुक्त, एनएफ सर्कल ने ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखर्जी से कवि सुभाष का किया निरीक्षण

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस), एन.एफ. सर्कल, कोलकाता शुभमय मित्रा ने सोमवार को कवि सुभाष (न्यू गरिया) – हेमंत मुखर्जी (रूबी मोड़) खंड से नवनिर्मित मेट्रो लाइन का अनिवार्य सुरक्षा निरीक्षण किया। यह 5.4 किलोमीटर का हिस्सा राजारहाट नई मेट्रो लाइन (ऑरेंज लाइन) के माध्यम से कवि सुभाष-दमदम हवाई अड्डे का एक हिस्सा है, जिसका निर्माण 1550 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

आज सुबह 9.00 बजे शुरू हुए निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने मेट्रो स्टेशनों की विभिन्न यात्री सुविधाओं, स्टेशन कंट्रोल रूम, अग्निशमन व्यवस्था, पैनल आदि का निरीक्षण किया।

इन मेट्रो स्टेशनों का हुआ निरीक्षण

कवि सुभाष (न्यू गरिया क्षेत्र), सत्यजीत रे (हाइलैंड पार्क एरिया), ज्योतिरिंद्र नंदी (मेट्रो कैश एंड कैरी और अजय नगर क्षेत्र), कवि सुकान्त (अभिशिक्ता चौराहा क्षेत्र) व हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्षेत्र)।

सीआरएस ने इस खंड पर सभी स्टेशनों के बीच पटरियों का ट्रॉली निरीक्षण भी किया। शाम को उनकी मौजूदगी में स्पीड ट्रायल भी किया गया। एच. एन. जायसवाल, प्रधान मुख्य अभियंता और अतिरिक्त महाप्रबंधक, मेट्रो रेलवे, अन्य वरिष्ठ मेट्रो अधिकारी, अमित रॉय, ईडी, रेल विकास निगम लिमिटेड, ज्योतिर्मय रे, उप रेलवे सुरक्षा आयुक्त/तकनीकी/एन.एफ. निरीक्षण के दौरान सर्किल भी मौजूद रहे।

सीआरएस क्लीयरेंस प्राप्त करने के बाद ही इस स्ट्रेच को कॉमर्शियल रन के लिए खोला जाएगा।

मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने आज ऑरेंज लाइन के निरीक्षण के सफल समापन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही यह 5.4 किमी का हिस्सा कोलकाता मेट्रो नेटवर्क में जुड़ जाएगा। यह पहली बार होगा जब कोलकाता मेट्रो की दो मेट्रो लाइनें कवि सुभाष स्टेशन से जुड़ेंगी।

कोलकाता मेट्रो द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रिकॉर्ड 14.23 किलोमीटर रेलवे मार्ग जोड़ा जा रहा है, जो कोलकाता मेट्रो के इतिहास में इसकी स्थापना के बाद से अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है। इसमें से 8.83 किलोमीटर को पहले ही चालू किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

89 − 87 =