कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोइला बोइशाख (बंगाली नव वर्ष) को पश्चिम बंगाल दिवस के रूप मैं स्वीकार करने के लिए चर्चा करने हेतु आगामी 29 अगस्त को सर्व दलीय बैठक बुलाई है।बैठक शाम 4.30 बजे राज्य सचिवालय में होगी। राज्य मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, विपक्षी भाजपा ने प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह राज्य के इतिहास को विकृत करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि लोग अंततः उन ताकतों को खारिज कर देंगे जो राज्य के इतिहास को विकृत करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाली नववर्ष का पश्चिम बंगाल दिवस के साथ कोई संबंध नहीं है।

Advertisement

उनकी टिप्पणी स्पष्ट संकेत थी कि पूरी संभावना है कि भाजपा प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में अपने प्रतिनिधियों को भेजने से परहेज करेगी। भाजपा 20 जून को पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस मनाती है।

इस साल राज्यपाल डॉ सी. वी. आनंद बोस ने राजभवन में 20 जून को ही पश्चिम बंगाल दिवस मनाया जिसे लेकर ममता बनर्जी ने तीखी नाराजगी जताई थी। उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि इस दिन का संबंध पश्चिम बंगाल के बंटवारे से है जो बंगाल के लोगों के सीने पर कभी न भरने वाला घाव है। इसे कभी भी पश्चिम बंगाल दिवस के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके बाद राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव के जरिए इस बात पर सहमति बनाने की कोशिश हुई है कि पोइला बोइशाख को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here