नीलगंज बस डिपो में कार पार्किंग को लेकर तृणमूल के गुटों में भिड़ंत

बैरकपुर : टीटागढ़ थाना के शिउली ग्राम पंचायत के 2 नंबर संसद के घिदाह मोड़ स्थित नीलगंज बस डिपो में माल वाहनों का सीएफ यानि सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन किया जाता है। आरटी व एआरटी व अधीनस्थ सीएफ करवाने के लिए आने वाले वाहनों से स्थानीय क्लब घिदाह नव उदयन संघ पार्किंग के लिए पैसे लेता है।

इस क्लब का प्रधान स्थानीय पंचायत सदस्य आखेर अली मंडल है। पार्किंग के पैसे की वसूली को लेकर आखेर अली का एक और गुट से विवाद चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पार्किंग का पैसा वसूली को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता सैफ अली उर्फ ​​साहेब अली का मंगलवार को पंचायत सदस्य आखेर अली मंडल से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसके बाद आखेर अली मंडल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर तृणमूल कार्यकर्ता सैफ अली के साथ मारपीट की। घायल सैफ अली को बैरकपुर बीएन बसु महकमा अस्पताल से कमरहट्टी के सागरदत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टीटागढ़ थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर मंगलवार की रात ही पंचायत सदस्य आखेर अली को गिरफ्तार कर लिया।

घटना को लेकर शिउली पंचायत प्रधान अरुण कुमार घोष ने कहा, ‘यह तय किया गया है कि पार्किंग की समस्या का समाधान स्थानीय क्लब करेगा लेकिन आखेर अली अपने समर्थकों के साथ वसूली करता था। मंगलवार को जब कार्यकर्ता सैफ अली ने इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया। वहीं गिरफ्तार पंचायत सदस्य आखेर अली मंडल का कहना है कि सीएफ पार्किंग के कब्जे के लिए उसके खिलाफ साजिश कर उसे फंसाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

71 + = 79