जासूसी के संदेह में चीन की महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जासूसी के संदेह में चीन की एक महिला को मजनू का टीला इलाके की बुद्धिस्ट शरणार्थी बस्ती से गिरफ्तार किया है। महिला से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक में उसका नाम डोलमा लामा लिखा है। इसमें उसका निवास नेपाल की राजधानी काठमांडू है।

अन्य दस्तावेज में उसका नाम काई राउ है। इसमें उसका पता एफयू एक्सआईएन रोड, चीन है। महिला ने पासपोर्ट नंबर ई87857750 पर 2019 में चीन से भारत ट्रेवल किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एसआरआरओ) के साथ मिलकर जरूरी रिकॉर्ड खंगालने पर साबित हुआ है कि यह साल 2019 में चीन के पासपोर्ट पर भारत आई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला वर्ष 2019 से मजनू का टीला स्थित तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी में पहचान बदलकर रह रही थी। महिला बौद्ध भिक्षुओं के पारंपरिक गहरे रंग के लाल वस्त्र पहनती थी। उसने अपने बाल भी छोटे कर लिए थे।

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेता मारना चाहते थे। इसलिए वह अपनी जान बचाकर भारत आई और पिछले दो साल से रह रही है। महिला को अंग्रेजी, मैंड्रिन और नेपाली तीन भाषाओं का ज्ञान है।

स्पेशल सेल की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर आईपीसी 120बी, 419,420,467,474 और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला ने इस दौरान भारत की कोई बड़ी जानकारी चीन से साझा तो नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 4 =