कोलकाता : कोरोना संक्रमण की वजह से लम्बे ब्रेक के बाद मंगलवार से एक बार फिर कोलकाता समेत राज्य भर के स्कूलों में रौनक लौट आई है। इस दिन सुबह से ही बच्चों को स्कूल जाते हुए देखा गया। बच्चों को लम्बे समय से ऑनलाइन पढ़ाई करना पड़ रहा था लेकिन आज से एक बार फिर ऑफलाइन पढ़ाई यानि परम्परागत तरीके से बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हुए दिखे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक नौंवी से 11वीं की कक्षाएं चलेंगी जबकि दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं सुबह 10:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक संचालित होंगी। राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए स्कूलों में मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य किया है।

Advertisement

डीपीएस रूबी पार्क में कक्षा में पढ़ाई करते बच्चे

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here