कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थानान्तर्गत कुमारशा इलाके में शुक्रवार को एक बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे का शव आज कमरे में पंखे से लटकता मिला है। फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर मां व पिता की डांट के बाद उसने आत्महत्या की है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार मृत बालक का नाम सानू दास है। वह छठवीं कक्षा का छात्र था। वह मोबाइल फोन का बहुत अधिक प्रयोग करता था। माँ-बाप के मना करने पर भी वह मोबाइल फोन नहीं छोड़ता था। बताया गया कि इसे लेकर गुरुवार की रात उसके माता व पिता ने बच्चे को डांटा-फटकारा था। संभवत: गुस्से में आकर सानू ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से आहत सानू के परिजनों का बुरा हाल है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here