तृणमूल पार्षद अनुपम हत्याकांड में चार्ज गठित, दुर्गा पूजा बाद शुरू होगा ट्रायल

कोलकाता : उत्तर 24 परगना की पानीहाटी नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के पार्षद रहे अनुपम दत्त हत्याकांड में आखिरकार चार्ज गठित हो गया है। शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट के तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरूप राय के पीठ में हत्याकांड का चार्ज गठित हुआ। दुर्गा पूजा के बाद नवंबर महीने से सुनवाई शुरू हो जाएगी। हत्या के छह महीने के भीतर चार्ज गठित हुआ है। वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार संजीव पंडित और जिआउल मंडल के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं के तहत चार्ज गठित हुआ है। इसके अलावा एक और अभियुक्त अमित पंडित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत चार्ज गठित किया गया है।

इसी साल 13 मार्च को शाम के समय घर के पास अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 90 दिनों के भीतर सीआईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। अब शुक्रवार को चार्ज गठन के बाद 14 नवंबर से मामले का ट्रायल शुरू होगा। इसके पहले 26 सितंबर को चार्ज गठित होना था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 28 सितंबर किया गया था। अभियुक्तों के अधिवक्ता सुनिश्चित करने को लेकर विवाद की वजह से दो दिन और समय लगा और अब चार्ज गठित हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 84 = 89