कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौसम सर्द होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तापमान में असामान्य तरीके से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि दिसंबर महीने के पहले दिन ही न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है।

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता 92 फ़ीसदी अधिकतम और 45 फ़ीसदी न्यूनतम है क्योंकि तापमान सामान्य से अधिक है इसलिए दिन के समय कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में गर्मी लग रही है और शाम ढलते ही ठंड लग रही है। हालांकि उत्तर बंगाल में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के करीब है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पहले से ही लग रही है। अमूमन नवंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड लगनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार तापमान में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव हो रहा है जिसके कारण वायरल बीमारियां भी बढ़ी हुई हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here