Panoramic food background with assortment of fresh organic vegetables

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ठंड के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ही सब्जियों की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। यहां के बाजारों में टमाटर कम से कम 100 रुपये किलो बिक रहा है जबकि भिंडी भी चढ़ी हुई कीमतों पर बेची जा रही है। गुरुवार को कोलकाता की मंडियों में ज्योति आलू 16-20 रुपये प्रति किलो (थोक बाजार भाव 13-16 रुपये प्रति किलो), चंद्रमुखी आलू 22-25 रुपये प्रति किलो (थोक बाजार भाव 16-20 रुपये प्रति किलो) बिक रहा है।

Advertisement

प्याज 45-50 रुपये प्रति किलो (थोक बाजार भाव 30-35 रुपये प्रति किलो), अदरक 100-120 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 80-100 रुपये प्रति किलो है।

18-20 रुपये प्रति किलो पपीता, 30 रुपये प्रति किलो लौकी, 80-100 रुपये प्रति किलो टमाटर, 60 रुपये प्रति किलो गाजर, 30 रुपये प्रति किलो लौशाक, 50-60 रुपये प्रति किलो पालक-भिंडी बिक रहे हैं।

कद्दू 25-30 रुपये प्रति किलो, मूली 25-30 रुपये प्रति किलो, कचू 30 रुपये प्रति किलो, ककड़ी 50 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 20-25 रुपये , गोभी का 10-12 रुपये, 140 रुपये प्रति किलो धनिया बिक रहे हैं। परवल 40 रुपये किलो, बैंगन 50-60 रुपये किलो बिक रहे हैं।

मुर्गी मांस (साबुत) 130-145 रुपये प्रति किलो, मुर्गी मांस (कटा हुआ) 180-180 रुपये प्रति किलो जबकि मटन 620-600 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here