कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बेलडांगा के दो नंबर ब्लॉक में 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के फंड के दुरुपयोग की जांच करने के लिए एक बार फिर केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल बंगाल आया है। शुक्रवार की दोपहर के समय भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक टीम कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरी है। इसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय की नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम की निदेशक डॉ. मीनाक्षी हुड्डा और एक अधिकारी शामिल हैं। इनकी बैठक 18 मार्च यानी शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बीडीओ के साथ होनी है। इससे संबंधित संचार भी टेलीफोन के माध्यम से हो चुका है।

Advertisement

इधर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भारत सरकार के इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने टीम का स्वागत पश्चिम बंगाल में करते हुए शुक्रवार दोपहर ट्विटर पर लिखा है कि राज्य में हर स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसी तरह से बीच-बीच में जांच से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मनरेगा, आवास योजना और स्कूलों के मध्याह्न भोज में अनियमितता की जांच के लिए केंद्रीय टीम बंगाल आ चुकी है। राज्य में मनरेगा का फंड इसीलिए रोक दिया गया था क्योंकि इसमें अनियमितता के आरोप लगे थे और पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से मिलने वाली राशि का हिसाब भी नहीं दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here