‘ज्ञान गंगा’ प्रश्न मंच का आयोजन

Advertisement

दुर्गापुर : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्गापुर द्वारा दुर्गापुर के प्रतिष्ठित पूर्व इन्टरनेशनल स्कूल में ‘ज्ञान गंगा’ प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के कुल 87 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह एवं जोश दिखाई दिया।
इस मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार, मुख्य प्रबंधक अजय कुमार, सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार, सहायक प्रबंधक देवदुलाल मंडल के साथ स्कूल के उप प्रधानाचार्य सूर्य शंकर रॉय तथा ऑफिस स्टाफ इवा मुखर्जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बैंक की डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को स्पष्ट किया एवं सेंट्रल बैंक के डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने का निवेदन किया। बैंक के केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार विजेताओं को 15 अगस्त, 2022 को बैंक की ओर से सम्मनित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here