मानिक भट्टाचार्य (फाइल फोटो)

◆ कोर्ट ने दिया ईडी को शामिल करने का आदेश

Advertisement

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इसी मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। केंद्रीय एजेंसी ने न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ में मंगलवार को एक हलफनामा दाखिल कर कहा है कि माणिक ने साजिशें रची और भ्रष्टाचार की सारी योजना बनाई। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पार्टी बनाने का आदेश दिया।

दरअसल सुकांत प्रमाणिक नाम के एक व्यक्ति ने नए सिरे से एक याचिका लगाई है जिसमें दिव्येंदु सरकार अधिवक्ता है। न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ में दाखिल की गई याचिका में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह पहले से ही लग रहा था कि माणिक भट्टाचार्य इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। अब ईडी को भी इस मामले में शामिल होकर धन शोधन की जांच करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि माणिक भट्टाचार्य पर न्यायमूर्ति गांगुली ने इसके पहले कई बार कर्तव्य से चुकने को लेकर जुर्माना लगाया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here