सीबीआई को अदालत से फिर मिली फटकार

Calcutta High Court

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को एक बार फिर कोर्ट ने फटकार लगाई है। अलीपुर जज कोर्ट के न्यायाधीश ने केंद्रीय एजेंसी को फटकार लगाते हुए पूछा कि आप लोगों को जांच करने आता भी है या बस यूं ही है? दरअसल नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर कोर्ट में सीबीआई ने बताया कि एसएससी के सलाहकार समिति के प्रमुख शांति प्रसाद सिन्हा का संपर्क अब्दुल खालिक से था। फिलहाल शांति प्रसाद सिन्हा सीबीआई की हिरासत में हैं लेकिन केस डायरी में उनका नाम ही नहीं है। इस पर आश्चर्य जाहिर करते हुए जज ने उक्त सवाल पूछा।

अब्दुल खालिक की जमानत संबंधी याचिका पर सुनवाई चल रही थी। सीबीआई ने एक आवेदन भी लगाया था जिसमें शांति प्रसाद सिन्हा से जेल में जाकर पूछताछ करने की अर्जी लगाई थी। इस पर भी सवाल खड़ा करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि जांच में ऐसी घोर लापरवाही अचंभित करने वाली है, यह शीर्ष नेतृत्व को बताया जाना जरूरी है। न्यायाधीश ने यह भी पूछा कि शांति प्रसाद सिन्हा को सीबीआई गिरफ्तार क्यों नहीं दिखाना चाहता है? अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं दिखा रहा है तो उनसे पूछताछ की अनुमति कैसे दी जाएगी? यह तो पूरी तरह से असंवैधानिक है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई को लगातार शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अपनी जांच की शैली की वजह से न्यायालय की तल्ख टिप्पणी झेलती रही है । आरोप लग रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में विभिन्न मामलों की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी रिश्वत लेकर आरोपितों को बचाने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + = 28