कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में आसनसोल जेल अधीक्षक के बाद अब बीरभूम जिले के सिउड़ी थाने के प्रभारी को भी नोटिस भेजा गया है। उनका नाम मोहम्मद अली है। उन्हें 25 मार्च को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थिति ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। उनसे बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेज और बैंक लेनदेन के सारे दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है।

Advertisement

खास बात यह है कि मोहम्मद अली बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बेहद खास माने जाते हैं जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। आरोप है कि थाने के साथ मिलकर अनुब्रत मंडल आसानी से मवेशियों की तस्करी का गिरोह संचालित करते थे। इसी संबंध में मोहम्मद अली से पूछताछ होगी। इसके पहले ईडी ने आसनसोल जेल अधीक्षक को नोटिस भेजकर दिल्ली बुलाया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here